सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय की जीवनी

सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय हिंदी के आधुनिक साहित्य में एक प्रमुख प्रतिभा थे। वे आधुनिक हिंदी साहित्य के एक प्रमुख कवि, कथाकार, विचारक एवं पत्रकार थे । साहित्य की अनेक विधाओं-यात्रा साहित्य, आलोचना, डायरी आदि में भी उनका अवदान महत्त्वपूर्ण है । उन्होंने विशाल साहित्य की रचना की है जिसमें वस्तु, भाव, भाषा, शिल्प आदि के धरातल पर प्रयोगों और नवाचारों की बहुलता है ।
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय का परिचय
- जन्म: 7 मार्च 1911 ।
- निधन : 4 अप्रैल 19871|
- जन्म-स्थान : कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश ।
- मूल निवास : कर्तारपुर, पंजाब।
- माता-पिता : व्यंती देवी एवं डॉ० हीरानंद शास्त्री (प्रख्यात पुरातत्त्ववेत्ता)
- शिक्षा : प्रारंभिक चार साल लखनऊ में घर पर । मैट्रिक 1925 में, पंजाब विश्वविद्यालय से । इंटर 1927 में मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से । बी० एससी0 1929 फोरमन कॉलेज, लाहौर, पंजाब (वर्तमान पाकिस्तान); एम० ए० (अंग्रेजी, पूर्वार्ध), लाहौर से । क्रांतिकारी आंदोलन में गिरफ्तार हो जाने से आगे पढ़ाई रुक गई।
- भाषा-ज्ञान : संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी के अतिरिक्त फारसी, तमिल आदि अनेक भाषाओं का ज्ञान था।
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय की रचना
- कहानियाँ :विपथगा, जयदोल; ये तेरे प्रतिरूप, छोड़ा हुआ रास्ता, लौटती पगडंडियाँ
- उपन्यास : एक जीवनी (प्रथम भाग 1941, द्वितीय भाग 1944), नदी के द्वीप (1952), अपने-अपने अजनबी (1961)
- नाटक : प्रियदर्शी (1967), इंद्रसभा
- कविता : भग्नदूत, चिंता, इत्यलम्, हरी घास पर क्षण भर, बावरा अहेरी, आँगन के पार द्वार, कितनी नावों में कितनी बार, सदानीरा, ऐसा कोई घर आपने देखा है
- यात्रा साहित्य : अरे यायावर रहेगा याद (1953), एक बूंद सहसा उछली (1961)
- निबंध : त्रिशंकु, आत्मनेपद, आलवाल, अद्यतन, भवंती, अंतरा, शाश्वती, संवत्सर
- संपादन : तार सप्तक (1943), दूसरा सप्तक (1951), तीसरा सप्तक (1959), चौथा सप्तक (1978), पुष्करिणी, रूपांबरा, नेहरू अभिनंदन ग्रंथ
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय के बारे में कुछ प्रश्न
1.विपथगा के कहानीकार कौन थे
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
2. जयदोलये के कहानीकार कौन थे
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
3. तेरे प्रतिरूप के कहानीकार कौन थे ?
Ans :सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
4. छोड़ा हुआ के कहानीकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
5. रास्तालौटती पगडंडियाँ के कहानीकार कौन थे ?
Ans :सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
6. नदी के द्वीप के उपन्यासकार कौन थे ?
Ans :सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
7. एक जीवनी के उपन्यासकार कौन थे ?
Ans :सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
8. अपने-अपने अजनबी के उपन्यासकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
9. अरे यायावर रहेगा याद के साहित्यकार कौन कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
10. एक बूंद सहसा उछली के साहित्यकार कौन कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
11. त्रिशंकु के निबंधकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
12. आत्मनेपद के निबंधकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
13. आलवाल के निबंधकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
14. अद्यतन के निबंधकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
15. भवंती के निबंधकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
16. अंतरा के निबंधकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
17. शाश्वती के निबंधकार कौन थे
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय
18. संवत्सर के निबंधकार कौन थे ?
Ans : सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय